BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत होने से बहुत दुःख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’BJP
Read Also- Bollywood: वरुण धवन की चर्चित फिल्म फिल्म ‘सनी संस्कारी ने बॉक्स ऑफिस पर की 23.92 करोड़ रुपये की कमाई
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए।
भूस्खलन की वजह से कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया। BJP
Read Also- बिहार में सियासी हलचल तेज, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिया बड़ा बयान
दार्जिलिंग उप-मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) रिचर्ड लेप्चा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा मोचन दल की मदद से बचाव और राहत अभियान जारी है।
पश्चिम बंगााल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है लेकिन उन्होंने राशि का कोई जिक्र नहीं किया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो छह अक्टूबर को उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी और उस क्षेत्र की स्थिति का आकलन करेंगी, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी प्रभावित हुए हैं।BJP