फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को टायर फटने से एक तेज रफ्तार कार के तालाब में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। CM योगी ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Read Also: जम्मू कश्मीर: राजौरी और उधमपुर में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद प्रयागराज लौट रहे कुछ लोगों की कार फतेहपुर में एक टोल प्लाजा के पास टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गई और एक तालाब में गिर गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला। Fatehpur
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) की मौत हो गई। वे सभी प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार चालक राहुल कुमार समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Fatehpur
Read Also: पंजाब: अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी की जयंती पर स्वर्ण मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
कार चालक राहुल ने बताया, “जैसे ही हम फतेहपुर पहुंचे, गाड़ी लड़खड़ाने लगी। मुझे लगा कि टायर का प्रेशर कम होगा। दुर्घटना से लगभग 10 मिनट पहले हम बरौरी टोल प्लाजा के ठीक पहले टायर चेक करने के लिए रुके थे। सब कुछ ठीक लग रहा था, इसलिए हम आगे बढ़ गए। लेकिन मुश्किल से 300 मीटर आगे बढ़ने पर अचानक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।” वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है। Fatehpur