Jharkhand: आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर और जवान घायल

Jharkhand: CRPF inspector and jawan injured in IED blast

Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में शुक्रवार 10 अक्टूबर को दो आईईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये विस्फोटक प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) द्वारा लगाए गए थे, जो झारखंड में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए ‘प्रतिरोध सप्ताह’ मना रहा है।

Read Also: IPS सुसाइड केस: ह रियाणा सरकार ने रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाया

पुलिस उपमहानिरीक्षक (कोल्हान) अनुरंजन किस्पोटा ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबूडीह इलाके में हुए विस्फोटों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल इंस्पेक्टर को पड़ोसी ओडिशा के राउरकेला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड पुलिस ने आठ अक्टूबर को सीपीआई (माओवादी) द्वारा शुरू किए गए ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है। Jharkhand

Read Also: दिल्ली सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाया

संगठन ने 15 अक्टूबर को बंद का भी आह्वान किया है। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) माइकल राज ने गुरुवार को बताया था कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 12 बटालियन और झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी) तथा भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *