Bihar Election: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पर बिहार के वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।Bihar Election:
Read also- Diwali: जम्मू कश्मीर के अखनूर में जवानों ने मनाई दिवाली, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा
जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यादव को 16 अक्टूबर को नामांकन जुलूस के दौरान पुलिस लोगो और नीली लाल बत्ती लगी एक एसयूवी का उपयोग करते हुए देखा गया। इसके बाद महुआ के क्षेत्र अधिकारी ने संबंधित थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।Bihar Election
इसमें कहा गया, ‘‘इसकी गहन जांच की गई और पाया गया कि वाहन पर लगा पुलिस लोगो और नीली लाल बत्ती निजी थी। इसलिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।”Bihar Election:
Read also- Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार किए घोषित
राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। वो इस सीट से पिछली दो चुनावों से निर्वाचित हुए हैं और लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अतीत में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों विधायक रह चुके हैं।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष 35 वर्षीय तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में नामांकन पत्र दाखिल किया।Bihar Election