पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तहत अपनी रेडिएशन थेरेपी का एक दौर पूरा कर लिया है। उनकी सहयोगी केली स्कली ने बताया कि बाइडेन का इलाज फिलाडेल्फिया के पेन मेडिसिन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेंटर में चल रहा था।
Read Also: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने अपने आवास पर की काली पूजा, खुद ही बनाया प्रसाद
82 साल के जो बाइडेन ने जनवरी में राष्ट्रपति पद छोड़ दिया था। उन्होंने पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस के बाद चुनावी दौड़ से नाम वापस ले लिया था। उस समय उनकी उम्र, सेहत और याददाश्त को लेकर चिंताएं जताई गई थीं। बाद में ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता, जो बाइडेन के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति थीं। Joe Biden
मई में बाइडेन के दफ्तर ने बताया था कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है, जो हड्डियों तक फैल चुका है। उन्हें ये बीमारी तब पता चली जब उन्होंने यूरिन से जुड़ी तकलीफों की शिकायत की थी। डॉक्टरों ने बताया कि बाइडेन का ग्लीसन स्कोर नौ है, ये कैंसर का आक्रामक रूप है। इसके अलावा, पिछले महीने बाइडेन ने अपने माथे से त्वचा कैंसर के घाव हटाने के लिए सर्जरी भी कराई थी। Joe Biden