Chhattisgarh Paddy Festival: छत्तीसगढ़ का धान खरीदी महापर्व

Chhattisgarh Paddy Festival

Chhattisgarh Paddy Festival: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। कृषि विभाग और सहकारी समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 31 जनवरी तक चलने वाली धान खरीदी प्रक्रिया के लिए सभी 2739 खरीद केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। Chhattisgarh Paddy Festival

2024-25 में छत्तीसगढ़ में धान खरीद का रिकॉर्ड बना था। प्रदेश के धान खरीद केंद्रों पर 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। जिसके लिए 25 लाख से अधिक किसानों को 31 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया था।

Read Also: नये प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, न्यायमूर्ति सूर्यकांत कतार में आगे

धान किसानों का ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। खरीद केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, सीसीटीवी कैमरे और पेयजल सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 27 लाख किसानों से सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करेगी। Chhattisgarh Paddy Festival

धान खरीदी को लेकर प्रदेश के किसान भी काफी उत्साहित हैं। अधिक पारदर्शिता के साथ किसानों को 6 से 7 दिन में भुगतान का लक्ष्य रखा गया है। Chhattisgarh Paddy Festival

Read Also: Chengalputtu तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

सरकार ने इस बार धान के भंडारण और परिवहन की व्यवस्था को और बेहतर बनाया है। खरीदी से जुड़ी हर गतिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री के ई-डैशबोर्ड से की जाएगी। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, और 15 नवंबर से शुरू हो रही खरीदी प्रक्रिया में राज्य सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को उनके मेहनत की पूरी कीमत समय पर मिले।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *