Bigg Boss: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर तनाव बढ़ रहा है। ताजा मामला है प्रतियोगी अमाल और फरहाना के बीच किचन के कामों में फेरबदल को लेकर। रसोई से जुड़े कामों को लेकर उनके बीच जोरदार बहस हुई।ये तब हुई जब अमाल ने घर के सदस्यों के बीच खाना पकाने का काम दोबारा सौंपा। अमाल ने कहा, “लंच मालती और अशनूर बना रहे हैं, डिनर कुनिका मैम करेंगी।”Bigg Boss:
Read Also: ट्रंप का वादा! टैरिफ से मिलने वाले राजस्व से अमेरिकियों को 2,000 डॉलर का भुगतान
फरहाना को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत कहा, “आप सबकी ड्यूटी आसानी से बदल सकते हैं, मेरी नहीं कर रहे! एक बार मुझसे पूछ तो लेते ना!”अपने कदम को सही ठहराने की कोशिश करते हुए, अमाल ने जवाब दिया, “मैं आपकी ड्यूटी बदलू क्यों?” जो बात असहमति से शुरू हुई वो जल्द ही विवाद में बदल गई।Bigg Boss:
Read Also: तेलंगाना के राजकीय गीत के रचयिता कवि अंदे श्री का 64 वर्ष की उम्र में निधन
फरहाना ने अमाल पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा, “आपको पता है मुझे दिक्कत है, फिर भी सबको खुश करना है!”अमाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें व्यावहारिक होकर फैसला लेना था।बिग बॉस 19 रोजाना कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और रात 9 बजे जियो सिनेमा पर विशेष रूप से स्ट्रीम होता है।Bigg Boss:
