Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में बाल-बाल बचे हर्षुल सेतिया, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उत्तराखंड लौटे

Delhi Blast

Delhi Blast: उत्तराखंड के गदरपुर के रहने वाले 28 साल के हर्षुल सेतिया सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट में घायल हो गए थे।वो अपनी मां, भाई और भाई की मंगेतर के साथ चांदनी चौक से शादी की खरीदारी करके वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।Delhi Blast

खुशकिस्मती से ये रही कि हर्षुल की चोटें जानलेवा नहीं थीं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उनकी हालत बेहतर है। वे उत्तराखंड अपने घर लौट आए हैं।उनकी मां ने बताया, “हम चार लोग थे। बेटा, छोटा बेटा, मैं और मेरी बहू थी। हम चांदनी चौक से वापस जा रहे थे। बेटे की शादी के लिए शॉपिंग करने गए थे।”

Read also- एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, तेज गेंदबाज शॉन एबॉट चोट के कारण हुए बाहर

लाल किला के पास हुए विस्फोट में शामिल कार को घटना के दौरान चला रहा डॉ. उमर नबी का इरादा छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के आसपास एक शक्तिशाली विस्फोट करने का था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।Delhi Blast

Read also- Karnataka: दिल्ली विस्फोट पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने BJP पर कसा तंज, बोले- ये सरकार की विफलता

अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद स्थित अंतरराज्यीय ‘सफेदपोश’ जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मॉड्यूल से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किए गए आठ लोगों से पूछताछ और उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से बातचीत के बाद योजना का ब्यौरा तैयार किया गया है।Delhi Blast

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला 28 साल का डॉक्टर उमर कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी नेटवर्क का अहम हिस्सा बनकर उभरा है। उसके बारे में कहा जा रहा है कि दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले पर हुए विस्फोट 12 लोगों के साथ उसकी भी जान चली गई।Delhi Blast

फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय ( एएफयू ) में पढ़ाने वाले डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब की गिरफ्तारी के साथ उसकी योजना नाकाम हो गई, जिसके कमरे से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट मिला था। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि उमर घबरा गया था और विस्फोट आकस्मिक था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *