Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इजराइल के राष्ट्रपति को एक पत्र भेजकर उनसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे में क्षमादान देने का अनुरोध किया।यह ट्रंप का नेतन्याहू की ओर से मामले में हस्तक्षेप करने का नवीनतम प्रयास है, जिससे इजराइल के आंतरिक मामलों में अमेरिका के अनुचित प्रभाव पर सवाल उठे।ट्रंप ने पिछले महीने इजराइली संसद में अपने भाषण के दौरान भी नेतन्याहू के लिए क्षमादान का आह्वान किया था
Read also- Delhi Blast: जिस कार में हुआ ब्लास्ट उसे चलाने वाले शख्स की हुई पहचान, DNA टेस्ट में हुआ बड़ा खुलासा
जब वह गाजा में युद्ध के लिए अपनी युद्धविराम योजना को बढ़ावा देने के लिए एक संक्षिप्त यात्रा पर आए थे।बुधवार को राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग को लिखे पत्र में ट्रंप ने भ्रष्टाचार के मामले को “राजनीतिक, अनुचित अभियोजन” कहा। ट्रंप ने लिखा, ‘‘जैसा कि महान इजराइल देश और अद्भुत यहूदी लोग पिछले तीन वर्षों के बेहद कठिन समय से आगे बढ़ रहे हैं, मैं आपसे बेंजामिन नेतन्याहू को पूरी तरह से क्षमा करने का आह्वान करता हूंDonald Trump. Donald Trump.Donald Trump
Read also- लातेहार में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जो युद्ध के समय एक दुर्जेय और निर्णायक प्रधानमंत्री रहे हैं और अब इजराइल को शांति के समय की ओर ले जा रहे हैं।नेतन्याहू इजरायल के इतिहास में एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन पर मुकदमा चलाया जा रहा है। उन पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।Donald Trump. Donald Trump.Donald Trump
