INDIA Alliance Mumbai Meeting:पहली बैठक में 15, दूसरी में 26, क्या मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में कुनबा बढ़ेगा?

(अजय पाल) INDIA Alliance Meeting Mumbai: विपक्षी गठबंधन यानी I.N.D.I.A की मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज हो गयी है मुंबई शहर में जहां एक तरफ अतिथियों के स्वागत में तमाम पोस्टर्स लगाए जा रहे है वहीं दूसरी तरफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रमुख नेताओं के दौरे भी जारी हैं। पटना और बेंगलुरु के बाद यह गठबंधन की तीसरी अहम बैठक होगी।जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी।अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ और पार्टियां शामिल हो सकती है।

31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी मीटिंग-मुंबई के चौराहे पर लगे तमाम विपक्षी नेताओं के बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक की ग्रैंड तैयारियों को बयां कर रहे है। एयरपोर्ट के पास स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में भव्य आयोजन की तैयारी  की गयी है । तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख नेताओं का दौरा जारी है। इसी होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर के दिन दो दिवसीय बैठक होगी।

Read also-National Space Day:23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे

इस बैठक में 150 से ज्यादा प्रमुख नेता शामिल हों सकते है जिसमें 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक का आयोजन महाविकास अघाड़ी द्वारा संयुक्त तौर पर किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम से नेताओं का मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Logo का होगा अनावरण – मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में इसे पहचान दी जाएगी। यानी इस गठबंधन के लोगो का अनावरण किया जाएगा। विपक्षी गठबंधन की होने वाली यह तीसरी बैठक कई मायने में अहम  बतायी जा रही है  इस बैठक में लोगो जारी करने के साथ ही समन्वय समिति के गठन, संयोजकों की नियुक्ति की जा सकती है।संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम चर्चा में है।बता दे कि 23 जून को पटना और 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया था। बेंगलुरु में हुई इस दूसरी बैठक में ही इस गठबंधन को ‘इंडिया’ का नाम दिया गया था।

Read also-Modi Cabinet Decisions:रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा,200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचेंगे और उनके स्वागत के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस भव्य तैयारी कर रही है। मुंबई के तिलक भवन कांग्रेस दफ्तर में यह एक तरीके के शक्ति प्रदर्शन होगा वहीं 1 सितंबर सुबह 10.30 से 2 बजे तक इंडिया गठबंधन की बैठक होगी। फिर लंच के बाद करीब 3.30 बजे प्रेस को सम्बोधित किया जाएगा।

  • इस बैठक के लिए ग्रैंड हयात होटल में 100 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। इसके अलावा हयात होटल के आस पास के होटलों में भी कमरे बुक कराए गए हैं।
  • भले ही इसे महाविकास अघाड़ी संयुक्त तौर से आयोजित कर रही है, लेकिन आयोजन का नेतृत्व उद्धव ठाकरे की शिवसेना कर रही है।
  • बैठक में मेहमानों का स्वागत, महाराष्ट्रीयन अंदाज में तुतारी और नाशिक ढोल से किया जाएगा।
  • 31 की शाम सभी नेताओं की अनौपचारिक मीटिंग होगी। उसके बाद उद्धव ठाकरे की तरफ से स्नेह भोज रखा गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *