UP: बाराबंकी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से दो की मौत, तीन घायल

UP

UP: जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।UP

Read also- Sports News: IPL 2026 से पहले शेन वॉटसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, KKR के सहायक कोच नियुक्त

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि अंदर कुछ ऐसा हुआ जिससे विस्फोट हुआ।उन्होंने बताया कि फिलहाल मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों की तलाश का कार्य जारी है।

Read also- Bihar Election Result: मतगणना की तैयारियां पूरी, नीतीश पांचवीं बार सत्ता में आएंगे या होगा बदलाव

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।बाराबंकी एसपी विजयवर्गीय ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *