दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड 2 दिन और बढ़ी

Manish Sisodia case update, दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष .......

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश होने वाले हैं। जहां पर सीबीआई के अधिकारी उन्हें लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं। जिसकी सुनवाई अब कुछ ही देर में होने वाली है। वहीं कोर्ट रूम के बाहर दिल्ली पुलिस और RAF के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं। वहीं AAP नेता संजय सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें की दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नयी शराब नीति भ्रष्टाचार मामले में 27 फरवरी को 5 दिन की सीबीआई रिमांड ले जाया गया था। जहां आज उनकी सीबीआई रिमांड ख़त्म हो गयी है। वहीं कुछ दिनों पूर्व मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी थी जहाँ पर सुनवाई करते हुए CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि आप पहले हाईकोर्ट जाइए। सीधे हमारे पास आने का क्या मतलब है। हम एक गलत परंपरा को बढ़ावा नहीं दे सकते।

 

Read also – पहली बार पैपराजी के साथ खुश नजर आई जया बच्चन ,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

 

आइए जानते हैं पल पल का अपडेट…..

  • राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे। वह अपनी सीट पर बैठ चुके हैं।
  • दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया मामले में सुनवाई शुरू हो गई है।
  • सीबीआई ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया के लिए 3 दिन की और रिमांड मांगी।
  • CBI ने कहा कि जो भी समय हमको दिया जाता है उसका पूरा इस्तेमाल हम करने की कोशिश करते है। वहीं सीबीआई ने ये भी कहा की मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है।
  • वहीं सिसोदिया ने वकील ने CBI हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया और कहा कि जांच में सहयोग नहीं करना रिमांड बढ़ाने की मांग का आधार नहीं हो सकता है।
  • वहीं सिसोदिया के वकील ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बेहद खराब है, बीते 20 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित है, सिसोदिया कहीं भाग नहीं रहे है, पहले वाले ग्राउंड के आधार पर अब फिर CBI तीन दिन रिमांड बढ़ाने की मांग कर रही है, कह रही है वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे, जवाब नहीं दे रहे हैं, पहले जैसे समान ग्राउंड के आधार पर CBI रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं कर सकती।
  • फ़िलहाल राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने CBI रिमांड बढ़ाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा। और कोर्ट आधे घंटे में सिसोदिया की CBI हिरासत बढ़ाने की मांग पर फैसला सुनायेगा। जिसमें CBI ने सिसोदिया की CBI रिमांड 3 दिन बढ़ाने की मांग की है।
  • राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 2 दिन CBI रिमांड बढ़ाई।
  • राउज़ एवेन्यू कोर्ट मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर अगला सुनवाई 10 मार्च को करेगा

राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने भ्र्ष्टाचार मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड बढ़ाई गयी है। CBI ने मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड 3 दिन बढ़ाने की मांग की थी। CBI ने कहा मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है, कई आरोपियों से आमने सामने बैठा कर पूछताछ करनी है। वहीं मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा सिसोदिया की CBI रिमांड बढ़ाने की मांग का विरोध किया था। सिसोदिया ने कहा सुबह 8 बजे से 10 बजे रात तक पूछताछ करते है मानसिक रूप से हैरेसमेंट होता है। सिसोदिया ने कहा कि 8 -10 घंटे बैठना एक जैसा ही सवाल पूछते है एक तरह से मानसिक प्रताड़ना है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राउस एवेन्यू कोर्ट के बाहर लगातार प्रदशन कर रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है और लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि आप सड़क पर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं आपको प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है वाटर केनन वज्र वाहन को बैरिकेडिंग के तरफ अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ को बैरिकेटिंग पर तैनात किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *