Shravasti News: श्रावस्ती में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

Shravasti News, FAMILY DIES IN SHRAVASTI, 5 BODIES FOUND ROOM SHRAVASTI, PARENTS AND 3 CHILDREN DIE, कैलाशपुर मनिहारपुरवा में 5 मौत, SHRAVASTI FAMILY DEATH, PARENTS AND 3 CHILDREN DIED IN SHRAVASTI, BODIES FOUND IN ROOM

Shravasti News: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के कैलाशपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के तीन छोटे बच्चों सहित पांच लोगों के शव संदिग्ध हालत में घर से बरामद किए गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि जिले के इकौना थाना अंतर्गत कैलाशपुर गांव से सूचना मिली कि एक परिवार के पांच लोग घर के कमरे में मृत पाए गए हैं।Shravasti NewsShravasti News

Read also- तमिलनाडु में निजी विमान की विंडशील्ड फटने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग

मृतकों की पहचान रोज अली (35), रोज अली की पत्नी शहनाज (30), इनके तीन छोटे बच्चे तबस्ससुम (06), गुलनाज (04) और मोइन (02) के रूप में की गयी है। सभी घर के एक कमरे में सो रहे थे। सुबह इनके शव बरामद हुए।सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।अभी तक घटना के पीछे के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।पुलिस का जांच दल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल के साथ शवों की गहन जांच कर रही है।Shravasti News

Read also- Bihar Election Results : रुझानों में NDA को निर्णायक बढ़त के साथ ही JDU मुख्यालय में जश्न की शुरुआत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. एक साथ हुई पांच मौतों से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर रात सभी खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे. इसके बाद कमरे से नहीं निकले. सभी लोग 5 दिन पहले ही सभी मुंबई से आए थे.Shravasti NewsShravasti News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *