Mexico : मेक्सिको में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जेनरेशन जेड’ द्वारा आहूत प्रदर्शन के समर्थन में शनिवार को यहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इस विरोध प्रदर्शन का विपक्षी दलों के विभिन्न आयुवर्ग के लोगों ने भी समर्थन किया। प्रदर्शन में कुछ युवाओं की पुलिस से झड़प हुई।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरों, पटाखों, लाठियों और जंजीरों से हमला किया और पुलिस की ढालें व अन्य उपकरण छीन लिए। Mexico Mexico Mexico Mexico
Read also- Delhi Air Pollution : प्रदूषण की समस्या से राहत नहीं, एक्यूआई तीसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में
राजधानी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि 120 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 100 पुलिस अधिकारी हैं। इस संबंध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।1990 के दशक के अंत और 2010 के प्रारंभ के बीच जन्मे लोगों ने इस वर्ष कई देशों में असमानता, लोकतांत्रिक पतन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।नेपाल में हाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद सितंबर में सबसे बड़ा ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसके कारण उस देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। Mexico
Read also- India Vs South Africa: गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल ICU में, आगे नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच
मेक्सिको में कई युवाओं का कहना है कि वे भ्रष्टाचार और हिंसक अपराधों के लिए दंड से मुक्ति जैसी प्रणालीगत समस्याओं से निराश हैं। युवाओं द्वारा आहूत इस प्रदर्शन में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स और मेक्सिकन अरबपति रिकार्डों सेलिनास प्लीगो ने विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में संदेश प्रसारित किए।एक प्रदर्शनकारी एन्ड्रेस मासा (29) ने कहा, ‘‘हमें अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है।” उसने समुद्री डाकू की खोपड़ी वाला झंडा उठाया था जो ‘जेन जेड’ के विरोध का वैश्विक प्रतीक बन गया है।
