जिम कॉर्बेट के ढिकाला जोन में विदेशी सैलानियों का मेला, जनवरी 2026 तक बुकिंग फुल

Uttarakhand: Foreign tourists flock to Jim Corbett's Dhikala zone, bookings full until January 2026

Uttarakhand: सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रौनक लौट आई हैं। शनिवार 15 नवंबर को पार्क के खुलते ही काफी सैलानी यहां सैर करने पहुंचे। विदेशी सैलानियों को नेशनल पार्क में आने के लिए 90 दिन पहले बुकिंग करानी होती है। लेकिन इस बार नए साल पर जनवरी तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। Uttarakhand

Read Also: फिडे विश्व कप 2025 में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा- शतरंज एक बौद्धिक विरासत है

दुनिया भर से पर्यटक यहां जंगल सफारी करने आए हैं। वन्यजीवों को देखने के लिए सैलानी काफी उत्साहित हैं। स्थानीय टूर ऑपरेटरों ने विदेशी पर्यटकों के लिए प्री-बुकिंग जैसी सुविधा शुरू करने की पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस तरह के उपायों से पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।  Uttarakhand

Read Also: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज, BJP ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

पिछले साल, चार लाख से ज्यादा पर्यटकों ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा किया, जिनमें से 11,000 से ज्यादा विदेशी सैलानी शामिल हैं। इस साल, पार्क अधिकारियों के साथ-साथ इससे जुड़े लोगों को भी विदेशी सैलानियों के काफी संख्या में आने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद पार्क में विदेशी पर्यटकों के आगमन में गिरावट देखी गई थी, लेकिन इस साल स्थानीय लोग बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *