Bihar News : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया। जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया।वहीं, बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप-नेता चुना। दोनों दलों की ओर से यह जानकारी दी गई। Bihar News Bihar News Bihar News Bihar News
Read also- तेलुगु फिल्मों में कदम रखते ही राशा थडानी ने मचाया धमाल, पोस्टर हुआ वायरल
जेडीयू की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें नेता चुना।जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि ‘‘विधायकों ने एकमत से नीतीश जी को नेता चुना है। उनके नेतृत्व में ही गठबंधन सरकार बनेगी।उधर, बीजेपी विधायक दल की बैठक में नव-निर्वाचित विधायकों ने सम्राट चौधरी को नेता चुना।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, ‘‘बीजेपी के विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप-नेता चुना है। यह सर्वसम्मत निर्णय था। मौर्य ने कहा कि दोनों दलों के विधायक दल के नेताओं के चयन के बाद राजग औपचारिक रूप से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करेगा। एनडीए के दोनों प्रमुख दलों के नेता के चयन के बाद अब एनडीए के सभी घटक दलों की औपचारिक बैठक होगी। Bihar News Bihar News Bihar News
Read also- Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम किया रिवील ,दिखाई पहली झलक
एनडीए विधायक दल की इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी समानांतर रूप से चल रही हैं। कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। चुनाव में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, एलजेपी(रामविलास) को 19, हम को पांच और आरएलएम को चार सीटें मिली हैं।बीजेपी विधान सभा में पहली बार सबसे बड़े पार्टी बनी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
