Road Accident : तमिलनाडु के तेनकासी में दो प्राइवेट बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत और 32 घायल। इसी महीने तेलंगाना में हुए बस हादसे में 20 जानें गई थीं।तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इडाइक्कल गुफाओं के करीब दो प्राइवेट बसें आमने-सामने इतनी जोरदार टकराईं कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। Road Accident Road Accident Road Accident
Read also- Ayodhya Flag Hoisting: मंगलवार को PM द्वारा राम मंदिर पर ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार है अयोध्या
हादसे में 32 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत तेनकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।टक्कर के बाद एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सड़क पर कांच के टुकड़े, बस के पुर्जे और यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा था। Road Accident
Read also- Delhi News: PM नरेंद्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित महिला टीम की टी20 विश्व कप जीत पर दी बधाई
स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए जुट गए, लेकिन भीड़ के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक ठप रहा। मलबा हटाने के लिए JCB मंगानी पड़ी।पुलिस के अनुसार एक बस मदुरै से तेनकासी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कदैयानल्लूर की ओर जा रही थी। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की अगुवाई में जांच शुरू कर दी गई है।
