Chana And Gud Benefits : अगर आपको हेल्दी और फिट रहना है तो अपनी डाइट को सही करना बेहद जरूरी हैं लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ में इतना कोई अपना ख्याल नही रख पाता हैं आज हम इस आर्टिकल में कुछ खाने के ऐसे कॉम्बिनेशन के बारे मे बताएंगे जो आपकी सेहत के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. इन्हीं में चने और गुड़ का नाम भी शामिल है। अगर आप रोज़ सुबह चना और गुड़ खाएँ, तो इससे आपकी सेहत को एक नहीं, बल्कि कई फायदें मिल सकते हैं।आइए समझते हैं कि चना और गुड़ खाने से शरीर में क्या अच्छे बदलाव आ सकते हैंChana And Gud Benefits
Read also- Constitution Defense: संविधान पर कोई हमला नहीं होने दूंगा, इसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य- राहुल गांधी
एनर्जी का सोर्स- आपको बता दें कि सुबह का नाश्ता दिनभर की एनर्जी का आधार होता है। चना प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का अच्छा सोर्स है, जबकि गुड़ आयरन और नेचुरल शुगर से भरपूर होता है। दोनों का एक साथ खाने से शरीर को इंस्टेंट और लंबे समय तक बनी रहने वाली एनर्जी मिलती है। यह कॉम्बिनेशन शरीर में खून की कमी नहीं होने देता और दिनभर सुस्ती और थकान महसूस नहीं होती।Chana And Gud Benefits Chana And Gud Benefits Chana And Gud Benefits
पाचन तंत्र को मजबूत बनाए- आपको बता दें कि चने में फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मददगार होता है। यह कब्ज की समस्या को दूर कर आंतों की सफाई करता है। गुड़ भी डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करने में सहायक होता है।
इम्युनिटी बढ़ाने में मदद- चना जिंक और मैग्नीशियम जैसे ज़रूरी मिनरल्स से भरपूर होता है, जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। वहीं गुड़ में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इसलिए अगर चना और गुड़ को रोज़ाना खाया जाए, तो सर्दी-जुकाम जैसी आम बीमारियों से लड़ने की ताक़त बढ़ जाती है।
हड्डियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद- चने में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में मिलते हैं, जो हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं। खासकर महिलाओं में उम्र बढ़ने के साथ ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए उनके लिए चना और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। Chana And Gud Benefits
Read also- PM मोदी ने हैदराबाद में सैफरान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के एमआरओ संयंत्र का वर्चुअली किया उद्घाटन
त्वचा और बालों के लिए अच्छा- चना प्रोटीन और कई तरह के विटामिन का बढ़िया स्रोत है, जो बालों की ग्रोथ और त्वचा की ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों जैसे उम्र के निशान बनने से रोकने में सहायक होते हैं। वहीं गुड़ शरीर से गंदगी और टॉक्सिन्स बाहर निकालकर खून को साफ करता है, जिससे त्वचा और भी निखरी और स्वस्थ दिखती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
