Haryana News: CM नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसी के साथ परिजनों को पाँच-पाँच लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। CM सैनी ने शोक जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार परिवारों के साथ है।
Read Also: Haryana Government: हरियाणा सरकार ने पेन-डाउन स्ट्राइक के बीच स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख़्ता प्रबंध
गांव लाखनमाजरा में 17 वर्षीय नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की प्रैक्टिस के दौरान पोल गिरने से मौत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त किया है। हार्दिक तीन सब-जूनियर नेशनल और एक यूथ नेशनल में खेल चुके थे और उन्हें बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में भी चयनित किया गया था। Haryana News
हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब पोल अभ्यास के दौरान हार्दिक पर गिर गया। पास मौजूद साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठीक इसी प्रकार का हादसा 23 नवंबर को बहादुरगढ़ में भी सामने आया था जहां शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में जर्जर बास्केटबॉल पोल गिरने से घायल हुए 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। Haryana News
Read Also: केंद्रीय कैबिनेट में छाई ‘बिहार की जीत’, सभी मंत्रियों ने दी PM मोदी को बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल उपकरणों की खराब स्थिति पर सख्त एक्शन लेते हुए प्रदेश के खेल परिसरों के संपूर्ण निरीक्षण के आदेश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए CM सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेल विभाग को मरम्मत व रखरखाव मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए है। ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं। Haryana News
