लोकसभा में गतिरोध समाप्त, महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का रास्ता साफ

Lok Sabha News: Deadlock ends in Lok Sabha, clears way for discussion on important issues

Lok Sabha News: लोकसभा में बना गतिरोध आज टूट गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बन गई है, वंदे मातरम और SIR पर चर्चा तय हो गई है संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज लोकसभा में बना गतिरोध टूट गया है। यह फैसला आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में लिया गया, जिससे सदन में लंबित और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का रास्ता साफ हो गया है। इस सहमति के बाद सदन की कार्यवाही में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। Lok Sabha News

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि लोकसभा में वंदे मातरम और इलेक्ट्रोल रिफॉर्म SIR पर चर्चा तय हो गई है। यह तय किया गया है कि सोमवार को सदन में ‘वंदे मातरम’ के महत्व और प्रासंगिकता पर चर्चा निर्धारित की गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, मंगलवार 2 दिसंबर को एक बेहद महत्वपूर्ण विषय, इलेक्ट्रोल रिफॉर्म (चुनावी सुधार) और SIR पर सदन में चर्चा होगी। समय सीमा: इस विषय पर चर्चा के लिए 10 घंटे का लंबा समय निर्धारित किया गया है, जो इसकी गंभीरता को दर्शाता है। इस सहमति पर कांग्रेस नेता के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ हुई बैठक के बाद बयान दिया है। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों पक्षों के बीच गतिरोध खत्म करने को लेकर बातचीत सफल रही है।  Lok Sabha News

Read Also: लोकसभा में 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर होगी बहस, 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा

वही इस फैसले से पहले, आज भी संसद में गतिरोध बना रहा। दोनों सदनों में SIR के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इसके विरोध में विपक्ष ने संसद परिसर में भी प्रदर्शन किया । विपक्षी दल लगातार SIR पर चर्चा की मांग कर रहे थे। बहरहाल, लोकसभा में गतिरोध टूटने से अब उम्मीद है कि सदन में रचनात्मक बहस और डिलीवरी देखने को मिलेगी, जैसा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था। Lok Sabha News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *