Amitabh Bachchan Village : महाराष्ट्र की संस्था ‘डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान’ ने सरकार की ‘मातृभूमि योजना’ के तहत प्रतापगढ़ स्थित महानायक अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव बाबू पट्टी को गोद लिया है।संस्था ने इस पहल के तहत गांव के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। Amitabh Bachchan Village
Read also-दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दोनों देशों के बीच होंगे कई अहम समझौते
संगठन की अध्यक्ष निवृत्ति यादव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक प्रस्ताव सौंपा, जिसे बाद में जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने मंजूरी दी।इन विकास कामों में प्रवेश द्वार, पक्की सड़कें, साफ पानी, सौर स्ट्रीट लाइट, सांस्कृतिक भवन, एंबुलेंस, सार्वजनिक पार्क और डॉ. हरिवंश राय बच्चन के सम्मान में एक चौक का निर्माण शामिल है। Amitabh Bachchan Village
Read also-दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत, 2 नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत
प्रशासन का अनुमान है कि इन सभी कार्यों की कुल लागत करोड़ों रुपये तक जा सकती है और पहले चरण की परियोजनाओं पर ही लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. मातृभूमि योजना की बात करें तो यह शासन द्वारा संचालित एक ऐसी योजना है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, समूह या संस्था किसी गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करा सकता है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
