Parliament: लोकसभा में चुनाव सुधार SIR पर चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि SIR मतदाता सूची को शुद्ध करने का एक तकनीकी अभ्यास है, जो पहली बार 1952 में जवाहरलाल नेहरू के समय हुआ था। गृहमंत्री अमित शाह ने नेहरू से लेकर राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी तक के दौर का हवाला देते हुए विपक्ष से सवाल किया, “उस समय आपका विरोध क्यों नहीं हुआ? Parliament:
आज क्यों हो रहा है?” शाह ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र है और सरकार के अधीन नहीं। अनुच्छेद 324, 326 और 327 का हवाला देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता पात्रता का फैसला आयोग ही करता है। Parliament:
Read also- Parliament: मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर लोकसभा में गरमाई सियासत, के.सी. वेणुगोपाल ने दी ये प्रतिक्रिया
बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह को टोका और ‘वोट चोरी’ पर तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र कर चैलेंज किया। इस पर भड़के गृहमंत्री अमित शाह ने तल्खी से कहा, “संसद आपकी मुंसिफगीरी के हिसाब से नहीं चलेगी।गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, “आपकी हार का कारण EVM या मतदाता सूची नहीं, बल्कि आपका नेतृत्व है। 2014 से आपकी परंपरा है हार की, और हर बार
EVM को दोष देते हैं। गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष महीनों से SIR पर झूठ फैला रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 2004 के बाद पहली बार 2025 में SIR हो रहा है, जो आयोग की शिकायतों पर कार्रवाई है। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची में खामियां थीं, तो चुनाव क्यों लड़े? अब SIR से शुद्ध सूची बनेगी, जो पारदर्शिता बढ़ाएगी।
Read also- IndiGo संकट के बीच SpiceJet का बड़ा ऐलान, 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की तैयारी
बहस में BJP और सहयोगी NDA दलों ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता का बचाव किया, जबकि विपक्ष ने RSS-BJP पर वोटर राइट्स पर हमले का आरोप लगाया। वहीं विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर गृहमंत्री के बयान पर विरोध दर्ज कराया है। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष चाहे 200 बार भी बहिष्कार कर दे, हम इस देश में एक भी अवैध घुसपैठिए को नहीं रहने देंगे। यही हमारी एनडीए की नीति है… वे सदन से क्यों चले गए? मैं उनके या कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहा था,मैं देश से घुसपैठियों को निकालने की बात कर रहा था। Parliament:
बहरहाल लोकसभा में यह बहस 2026 के चुनावों से पहले SIR को लेकर राजनीतिक ध्रुवीकरण दिखा रही है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह का जवाब विपक्ष के आरोपों को कमजोर करने का बड़ा पलटवार माना जा रहा है वही राहुल गांधी और विपक्ष का रुख बता रहा है कि मुद्दा आगे भी गरमाता रहेगा। Parliament:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
