विपक्ष ने ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ पारित होने के विरोध में संसद में रातभर दिया धरना

Opposition Stage Overnight Protest, G-RAM G Bill, Lok Sabha, Rajya Sabha, Parliament Winter Session, Sagarika Ghosh, Randeep Surjewala, G Ram G big news, G Ram G Passed,

Opposition Stage Overnight Protest : विपक्षी नेताओं ने ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ पारित होने के विरोध में गुरुवार रात संसद परिसर में 12 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे।ये विधेयक ‘मनरेगा’ ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के स्थान पर लाया गया है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में उप-नेता सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर वीबी-जी राम जी विधेयक को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप लगाया और विपक्षी सांसद संसद परिसर में 12 घंटे तक धरने पर बैठे रहे।Opposition Stage Overnight Protest Opposition Stage Overnight Protest

Read also- सर्दियों में कौन-सी मसालेदार चाय है आपके लिए सबसे फायदेमंद? जानिए

विपक्षी दलों के विरोध के बीच‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ संसद द्वारा पारित कर दिया गया। राज्यसभा ने आधी रात के बाद इसे अपनी मंजूरी दे दी।टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरीके से ये पूरी तरह से गरीब-विरोधी, जन-विरोधी, किसान-विरोधी, ग्रामीण गरीब-विरोधी विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ लाई है और मनरेगा को खत्म कर दिया है, वह तरीका आपत्तिजनक है।Opposition Stage Overnight Protest 

Read also- दिल्ली में सख्त उपायों के बावजूद वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में

उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि इतने महत्वपूर्ण विधेयक को चयन समिति के पास भेजा जाए और विपक्षी दलों को इस पर विश्लेषण करने और सभी हितधारकों को इस पर चर्चा करने का मौका दिया जाए लेकिन तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए ऐसा नहीं किया गया।कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’’ करार दिया और मोदी सरकार पर किसान विरोधी और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *