पेट के लिए रामबाण हैं हींग और काला नमक का मिश्रण, जानिए कैसे करे सेवन

Kala Namak Aur Hing Ke Fayde, काला नमक और हींग के फायदे, हींग और काला नमक खाने के फायदे, सुबह खाली पेट हींग और काला नमक खाने के क्या फायदे हैं, hing aur kala namak khane se kya hota hai

Kala Namak Aur Hing Ke Fayde: हमारे रसोईघर में मौजूद कई मसाले सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत को दुरुस्त रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे ही दो खास मसाले हैं हींग और काला नमक. जिन्हें आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। ये दोनों मसाले पाचन से जुड़ी समस्याओं में तो बेहद फायदेमंद हैं ही, साथ ही शरीर को कई अन्य तरह से भी लाभ पहुंचाते हैं।Kala Namak Aur Hing Ke FaydeKala Namak Aur Hing Ke Fayde

हींग और काला नमक का इस्तेमाल भारतीय रसोई में लंबे समय से होता आ रहा है। खासतौर पर पेट की परेशानी, गैस, अपच और एसिडिटी में इनका सेवन बेहद कारगर माना जाता है। जब इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो इनका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यह मिश्रण पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है और पेट को हल्का महसूस कराता है।

Read also-  बॉलीवुड फिल्म धुरंधर देखकर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, कहा- ये कोई फिल्म नहीं है। ये हर उस अनजान इंसान…

पाचन तंत्र के लिए वरदान- हींग में मौजूद तत्व गैस बनने की समस्या को कम करते हैं और आंतों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं। वहीं काला नमक पाचन रसों के स्राव को बढ़ाता है, जिससे खाना आसानी से पचता है। नियमित रूप से सही मात्रा में इनके सेवन से कब्ज, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।Kala Namak Aur Hing Ke Fayde

गैस और एसिडिटी से राहत- अगर आपको बार-बार गैस, पेट फूलने या एसिडिटी की समस्या रहती है, तो हींग और काले नमक का मिश्रण काफी फायदेमंद हो सकता है। यह पेट में जमा अतिरिक्त गैस को बाहर निकालने में मदद करता है और जलन की समस्या को भी कम करता है।Kala Namak Aur Hing Ke Fayde

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में सहायक- हींग और काला नमक दोनों में ही ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। बदलते मौसम में होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों से बचाव के लिए भी इनका सेवन लाभकारी माना जाता है।Kala Namak Aur Hing Ke Fayde

बेहतर नींद आए- काला नमक और हींग का पानी पीने से आपको नींद अच्छी आएगी। अगर आपको नींद सही से नहीं आती है और आप अक्सर बीच में उठ जाते हैं तो काला नमक और हींग का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।

Read also- Four More Shots 4 : ये आखिरी सीजन है, लेकिन ये आखिरी अलविदा नहीं है क्योंकि हम लोगों के दिल में हमेशा रहेंगे

पेट दर्द और ऐंठन में राहत- हींग अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जानी जाती है, जो पेट में होने वाले दर्द और ऐंठन को कम करने में मदद करती है। काला नमक इसके असर को और बेहतर बनाता है, जिससे जल्दी राहत मिलती है।

कैसे करें सेवन- हींग और काले नमक का इस्तेमाल दाल, सब्जी, छाछ या सलाद में किया जा सकता है। इसके अलावा गुनगुने पानी में चुटकी भर हींग और थोड़ा सा काला नमक मिलाकर पीने से भी पेट से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। हालांकि, किसी भी चीज का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही लें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *