Dhar CM Rise School : मध्य प्रदेश के धार जिले में, बाकनेर के सीएम राइज स्कूल के छात्रों को नई इमारत के निर्माण में लंबी देरी की वजह से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उनके पास ढंग के क्लासरूम तक नहीं हैं।छात्रों का कहना है कि उन्हें बरामदों में या फिर कभी-कभी तो वॉशरूम के पास भी पढ़ाई करनी पड़ती है।Dhar CM Rise School
Read also-उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, रैन बसेरा बने जीवन रेखा
स्कूल अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार बार-बार समय सीमा से चूकता रहा है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को कामचलाऊ इंतजामों पर निर्भर रहना पड़ रहा है और पढ़ाई की समय सारणी खराब हो रही है।
Read also- कश्मीर को वैकल्पिक लिंक देने वाली दो सड़कें बर्फबारी के कारण हुईं बंद, तीन लोगों को बचाया गया
अधिकारियों ने ये मानते हुए कि स्कूल की इमारत के निर्माण देरी हो रही है, ठेकेदार को अब काम पूरा करने के लिए तीन महीने की समय सीमा दी है।फिलहाल, बाकनेर के सीएम राइज स्कूल के छात्र इस उम्मीद में मुश्किल हालात झेल रहे हैं कि वो जल्द ही बेहतर माहौल में पढ़ाई कर पाएंगे।Dhar CM Rise School Dhar CM Rise School Dhar CM Rise School
