बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय वीजा आवेदन प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

India Suspends Visa Services , Indian visa Office bangladesh ,Bangladesh violence,Bangladesh News,Who is Usman Hadi,Bangladesh Protest,Bangladesh Unrest,dipu charan das,Chittagong Indian visa application process suspended,

India Suspends Visa Services :  भारत ने रविवार को बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दीं।स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।यह कदम प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। उनकी मौत के बाद बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।इसी दौरान चटगांव में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर गुरुवार को पथराव की घटना भी हुई।India Suspends Visa Services India Suspends Visa Services 

नकाबपोश बंदूकधारियों ने 12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर क्षेत्र में इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी के सिर में उस समय गोली मार दी थी, जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के प्रमुख नेता रहे हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए उम्मीदवार थे।इन विरोध प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी। भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने एक बयान में कहा कि चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग में हाल में हुई घटना के कारण आईवीएसी में सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

Read also –गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में उत्पीड़न का आरोप लगाया, आयोजक गिरफ्तार

आईवीएसी के अनुसार, बंदरगाह शहर में भारतीय वीजा संबंधी सभी सेवाएं 21 दिसंबर से अगले आदेश तक बंद रहेंगी।बयान में कहा गया कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद वीजा आवेदन केंद्र को फिर से खोलने के संबंध में आगे की घोषणा की जाएगी। बांग्लादेश के सिलहट में भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई।आईवीएसी ढाका, खुलना और राजशाही, चटगांव और सिलहट में केंद्र संचालित करता है। आईवीएसी के एक अधिकारी ने बताया कि चार अन्य कार्यालय चालू हैं।India Suspends Visa Services India Suspends Visa Services 

भारत ने गुरुवार को ढाका में अपने वीजा आवेदन केंद्र को फिर से खोल दिया। सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण एक दिन पहले इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन राजशाही और खुलना में दो अन्य केंद्रों को संक्षिप्त अवधि के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों ने वहां भारतीय दूतावासों की ओर मार्च करने का प्रयास किया था।

शनिवार को बांग्लादेश के सिलहट शहर में भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए किए गए हैं, ताकि ‘‘कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके।India Suspends Visa Services 

Read also- सुबह खाली पेट आंवला और एलोवेरा जूस पीने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हादी को शनिवार को राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए थे। इससे पहले 17 दिसंबर को विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के राजदूत रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और ढाका में भारतीय दूतावास के आसपास सुरक्षा को लेकर कुछ कट्टरपंथी तत्वों की घोषणाओं पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त जताई।विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम अंतरिम सरकार से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपने राजनयिक दायित्वों के अनुरूप बांग्लादेश में मिशनों और दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *