Delhi Metro: केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज-5 (A) परियोजना के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी

Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो फेज-5 (A) परियोजना के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है – 1. आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), 2. एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी), 3. तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)। इस परियोजना की कुल लंबाई 16.076 किमी है और इससे राष्ट्रीय राजधानी में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। दिल्ली मेट्रो फेज-5 (A) परियोजना की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपये है, जिसका वित्तपोषण भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण एजेंसियों द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस निर्णय को देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की रफ्तार को बढ़ावा देने  वाला बताया है।Delhi Metro:

Read also- Jammu: गुलमर्ग में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को जोड़ेगा, जिससे इस क्षेत्र के कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों को घर बैठे सुविधा मिलेगी। इस कनेक्टिविटी से प्रतिदिन लगभग 60,000 कार्यालय जाने वालों और 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। ये कॉरिडोर प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करके जीवन स्तर को सुगम बनाएंगे।दिल्ली मेट्रो के विस्तार की यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब राजधानी में प्रदूषण और ट्रैफिक जाम एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा और प्रदूषण से निपटने में मदद मिलेगी।Delhi Metro:

Read also- Haryana: बीज भंडार संचालक के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या, भाला गांव में फैली दहशत

इसका विवरण इस तरहा है: आरके आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ खंड बॉटनिकल गार्डन-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिसका वर्तमान में पुनर्विकास कार्य चल रहा है। एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज खंड एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का विस्तार होगा और तुगलकाबाद, साकेत, कालिंदी कुंज आदि जैसे राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी भागों से हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इन विस्तारों में 13 स्टेशन शामिल होंगे। इनमें से 10 स्टेशन भूमिगत और 3 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।कॉरिडोर-1, यानी आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक (9.913 किमी), के पूरा होने के बाद पश्चिम, उत्तर और पुराने दिल्ली की मध्य दिल्ली से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, और अन्य दो कॉरिडोर, यानी एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 तक (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक (3.9 किमी), दक्षिण दिल्ली को साकेत, छतरपुर आदि के रास्ते घरेलू हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से जोड़ेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी में जबरदस्त वृद्धि होगी।Delhi Metro:

दिल्ली मेट्रो फेज-5 (A) के तहत मेट्रो का ये विस्तार मध्य दिल्ली और घरेलू हवाई अड्डे तक दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा। मैजेंटा लाइन और गोल्डन लाइन के ये विस्तार सड़कों पर भीड़भाड़ कम करेंगे; इस प्रकार, मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।आरके आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ खंड पर बनने वाले स्टेशन यह रहेंगे : आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय सचिवालय, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, युद्ध स्मारक – उच्च न्यायालय, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ।तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज खंड पर स्थित स्टेशन सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज होंगे, जबकि एयरोसिटी स्टेशन आगे आईजीडी टी-1 स्टेशन से जुड़ा होगा। Delhi Metro:

वही 111 किलोमीटर लंबी और 83 स्टेशनों वाली चौथी चरण की परियोजना का निर्माण कार्य जारी है, और आज तक चौथे चरण (3 प्राथमिकता) के गलियारों का लगभग 80.43% सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। चौथा चरण (3 प्राथमिकता) के गलियारों का निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की संभावना है।आज दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करती है। अब तक की अधिकतम यात्री यात्रा 8 अगस्त, 2025 को 81.87 लाख दर्ज की गई है। दिल्ली मेट्रो ने एमआरटीएस के मूल मापदंडों, अर्थात् समय की पाबंदी, विश्वसनीयता और सुरक्षा में उत्कृष्टता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शहर की जीवनरेखा बन गई है।वर्तमान में, दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किलोमीटर लंबी 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें 289 स्टेशन हैं। आज, दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और साथ ही दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से एक है। Delhi Metro:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *