Bollywood: सुपरस्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म, “वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। वेलकम टू द जंगल” वेलकम” फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जो 2007 में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म, “वेलकम बैक”, 2015 में आई थी और इसमें जॉन अब्राहम थे। Bollywood:
Read also- Odisha: ओडिशा में सेना को मिली बड़ी सफलता, टॉप नक्सली गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर
दोनों फिल्मों को अनीस बज़्मी ने निर्देशित किया था। आने वाली फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया है। कुमार ने फिल्म के बारे में जानकारी देने और अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।Bollywood:
Read also- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा- PM मोदी
अक्षय ने कहा, “वेलकम टू द जंगल” की बड़ी कास्ट की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! सिनेमाघरों में 2026 में। मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज़ का हिस्सा नहीं रहा… हममें से कोई भी नहीं रहा। हम आपको अपना तोहफा देने का इंतज़ार नहीं कर सकते।शूटिंग खत्म हो गई है, दोस्तों! बहुत बढ़िया, गैंग।”फिल्म में सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पटानी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और पुनीत इस्सर सहित कई कलाकार हैं।बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत, “वेलकम टू द जंगल” को फिरोज ए नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।Bollywood:
