Chennai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने शुक्रवार को तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर तमिल संत-कवि तिरुवल्लुवर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज तिरुवल्लुवर दिवस पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी तमिल संत-कवि तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनके कार्यों और आदर्शों से अनगिनत लोग प्रेरित होते हैं। वह एक ऐसे समाज में विश्वास करते थे जो सामंजस्यपूर्ण और करुणामय हो।वह तमिल संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ स्वरूप का प्रतीक हैं।
Read Also: CSPOC कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- भारत ने विविधता को अपने लोकतंत्र की ताकत बनाया
मोदी ने लोगों से ‘‘तिरुक्कुरल’’ पढ़ने का आग्रह किया, जो तिरुवल्लुवर की ‘‘असाधारण बुद्धिमत्ता’’ की झलक देती है। प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर प्रतिमा के दर्शन और संत कवि की प्रार्थना अर्पित करने के वीडियो भी साझा किए।मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि तिरुवल्लुवर द्वारा बताए गए चार गुण साहस, उदारता, ज्ञान और दृढ़ता उनके शासन की नींव हैं।Chennai
Read Also: पूरे राज्य में भूकंप आपदा पर की गई मॉक ड्रिल, बारीकी से जांची गईं तैयारियां
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर मैं यह प्रतिज्ञा लेता हूं कि (तिरुवल्लुवर द्वारा बताए गए) ये चार गुण – साहस, उदारता, ज्ञान और ऊर्जा, तमिलनाडु में निरंतर कायम रहेंगे।’बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न देशों की यात्राओं के दौरान लगातार तमिल भाषा की प्रशंसा की है।Chennai
उन्होंने तमिल भाषा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जो इतिहास में किसी और से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं और यह दर्शाता है कि प्रत्येक भारतीय को तमिल भाषा पर गर्व होना चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘तिरुवल्लुवर दिवस के इस अवसर पर आइए, हम महान वल्लुवर की महिमा का उत्सव मनाएं और उनकी आराधना करें।’’तमिल महीने ‘थाई’ का दूसरा दिन ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।Chennai
