Haryana News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान से इंसानियत को शर्मसार और दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरे सामने आई है जहां पर सिविल अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही और पैसों के अभाव में एक पति अपनी मृतक पत्नी के शव को जुगाड़ रिक्शे पर ही लाद कर घर ले गया और फिर चंदा मांग कर उसने अपनी पत्नी का दाह संस्कार किया। Haryana News
इस मामले में नोडल अधिकारी रेफरल ट्रांसपोर्ट ने MP सिंह ने सिविल सर्जन द्वारा कमेटी गठित कर जांच की जांच की जाएगी और उसे निर्देशित किया जाएगा कि भविष्य में यदि किसी को शव वहन या एंबुलेंस की जरूरत है तो उसे सही जानकारी दें।
Read Also: West Bengal Visit: दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
टीबी की बीमारी से पीड़ित 35 वर्षीय अनुराधा नाम की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसका पति उसके शव को जुगाड़ द्वारा बनाए हुए रिक्शा में ही लादकर घर ले गया। मृतिका के पति ने बताया कि उसने अस्पताल में मौजूद महिला स्टाफ से अपनी के शव को घर तक ले जाने के लिए मांग की थी लेकिन अस्पताल की स्टाफ ने उसे बाहर जाकर अपने खर्चे पर निजी एंबुलेंस लाने के लिए कह दिया । Haryana News
मृतका के पति के मुताबिक उसके पास इतने रुपए नहीं थे कि वह अपनी पत्नी के शव को निजी एंबुलेंस के द्वारा घर ले जा सके जिसके चलते उसने अपने ससुर को फोन कर इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद उसके ससुर जुगाड़ रिक्शा लेकर अस्पताल पहुंच गए और शव को लेकर घर चले आए ।
Read Also: UP: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
वही मृतका के पति झुनझुन ने बताया कि उनके पास दाह संस्कार के लिए भी पर्याप्त रुपए नहीं थे जिसके चलते दाह संस्कार में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने उन्हें चंदा दिया तब जाकर उनकी पत्नी का दाह संस्कार हो पाया। Haryana News
