Gold Price Today: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, आज ही कर ले खरीदारी

(अजय पाल)Gold Silver Price Today: धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है बता दे कि भारतीय सराफ बाजार में 9 नवंबर 2023 को सोने और चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गयी।वहीं दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,950 रुपये का हो गया है.एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 73,300 रुपये में बिक रही है।

धनतेरस के अवसर पर सोना खरीदने का धार्मिक महत्व है।धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।धार्मिक मान्यता के अनुसार पुराने समय से ही धनतेरस पर सोना चांदी या किसी अन्य किसी कीमती धातु को खरीदने से घर में मां लक्ष्मी आती है ऐसा कहा जाता है। यही वजह है कि लोग धनतेरस पर जमकर सोना-चांदी खरीदते हैं।

Read also-दिवाली से पहले बदला मौसम का मिजाज कहीं करन दे बीमार ,ऐसे रखें सेहत का ख्याल – बरतें ये सावधानियां

जाने चांदी का आज का भाव – धनतेरस के अवसर पर  दिल्ली में चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

गोल्ड की पहचान करे – आपको बता दें कि भारत सरकार ने 1 जुलाई 2021  से सोने के आभूषण पर हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है।अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह देखने को मिलते है।(1).इनमें BIS लोगो (2).प्योरिटी का गोल्ड और (3). 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक गोल्ज जिसे HUID के नाम से भी जानते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *