1 फरवरी, रविवार को भी BSE, NSE में होगी सामान्य ट्रेडिंग, केंद्रीय बजट पेश करना है वजह

Share Market: Normal trading will continue on BSE and NSE on Sunday, February 1, due to the presentation of the Union Budget.

Share Market: इस साल एक फरवरी को रविवार है। फिर भी एनएसई और बीएसई पर लाइव ट्रेडिंग जारी रहेगी। इसकी वजह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन सुबह 11 बजे संसद में वित्तीय साल 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। निवेशकों को भेजे गए संदेश में एनएसई और बीएसई ने बताया कि वे एक फरवरी को सामान्य बाजार समय के अनुसार लाइव ट्रेडिंग करेंगे। इसे विशेष ट्रेडिंग दिवस घोषित किया गया है। Share Market

एक्सचेंजों के मुताबिक प्री-ओपन सत्र सुबह नौ बजे शुरू होगा। सुबह सवा नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक सामान्य ट्रेडिंग होगी। एनएसई के प्रमुख ने शेयर बाजारों की कार्यप्रणाली 15 जनवरी को ही समझाई थी, जिस दिन मुंबई में बीएमसी चुनाव चल रहे थे।

Read Also: महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनीं सुनेत्रा पवार, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

एनएसई और बीएसई के हितधारकों ने बजट पेश करने के दिन बाजार खुला रखने का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे वास्तविक समय में कीमतों का पता चल पाएगा और बाजार में होने वाली तेज अस्थिरता को रोका जा सकेगा। अमूमन केंद्रीय बजट जैसे महत्वपूर्ण दिन ऐसा ही देखा जाता है। केंद्रीय बजट पर निवेशकों की पैनी नजर रहती है, क्योंकि कराधान, राजकोषीय स्थिति, पूंजीगत व्यय और क्षेत्र-विशिष्ट प्रोत्साहनों से जुड़ी घोषणाएं अक्सर शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव लाती हैं।

केंद्रीय बजट 27 साल के बाद रविवार को पेश होगा। पहले केंद्रीय बजट फरवरी महीने के आखिरी कार्यदिवस को पेश किया जाता था। सरकार ने 2017 में बजट पेश करने की तारीख एक फरवरी करने का फैसला किया, ताकि एक अप्रैल को शुरू होने वाले नए वित्तीय साल से बजट के प्रावधान लागू करने में आसानी हो। पिछले साल एक फरवरी को शनिवार था। उस दिन भी बाजार खुले हुए थे।  Share Market

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *