CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के रोहिणी में ‘उत्तराखण्ड महोत्सव रोहिणी सीजन–02’ में की शिरकत

Rohini

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के रोहिणी में ‘हम सबका उत्तराखण्ड’ संस्था द्वारा आयोजित ‘उत्तराखण्ड महोत्सव रोहिणी सीजन–02’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डी, लोक कलाकार, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति, परंपराओं और लोक विरासत को समर्पित इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने ‘उत्तराखण्ड के सितारे’ अवॉर्ड से सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौरभ जोशी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज गोरखेला तथा सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान को सम्मानित किया।

Read Also: कोटद्वार में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ कर CM धामी ने दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव राज्य के लोक कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य करता है तथा देश और राज्य की सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सभी लोक कलाकारों का अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने अपनी संगीत साधना से हमारी लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखा है। उनके गाए गीत आज भी लोक में गूंजते रहते हैं। हम देश के किसी भी कोने में रहें, उत्तराखण्ड हमारी आत्मा में बसता है। आज यहां पारंपरिक गीतों और वेशभूषा के माध्यम से यह प्रमाणित हो रहा है कि हमारी लोक संस्कृति कितनी विशिष्ट और समृद्ध है। हमारी संस्कृति पुनः जीवित हो रही है। मुख्यमंत्री ने अपने लंदन प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे वहां पहुंचे तो ब्रह्मकमल की टोपी पहने सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर हमारी मातृशक्ति ने गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में सजीव प्रस्तुति दी, जिसे देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे वे अपनी बोली, परंपरा, जड़ों और संस्कृति से जुड़ती हैं। जब कोई बच्चा झोड़ा, चांचरी और छपेली जैसे लोकनृत्य देखता है, तो उसके भीतर अपने राज्य और संस्कृति के प्रति गर्व का भाव जागृत होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड प्राचीन काल से आस्था, तप, त्याग, साहस और ऋषि-मुनियों की भूमि रही है। हिमालय की चोटियों और घने वनों से घिरी यह देवभूमि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगा-यमुना तथा आदि कैलाश की भूमि होने के साथ-साथ जगद्गुरु शंकराचार्य की तपस्थली भी रही है। स्वामी विवेकानंद ने भी यहां तप साधना की थी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पहाड़ के बेटे हैं और ढोल-दमाऊ की थाप व लोकगीतों की धुन उनके संस्कारों का हिस्सा रही है। इसी कारण उनकी सरकार लोक संस्कृति को केवल मंचों तक सीमित न रखकर उसे विकास से जोड़कर राज्य को आगे बढ़ा रही है।

CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकास भी और विरासत भी” के मंत्र के अनुरूप राज्य की नीतियां बनाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भव्य केदार, दिव्य केदार की परिकल्पना साकार हुई और आज पूरा स्वरूप बदल चुका है। बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण और विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे आस्था के साथ-साथ रोजगार, पर्यटन और स्थानीय आजीविका को नई दिशा मिली है। केदारखंड मंदिर माला मिशन और मानसखंड मंदिर माला मिशन के माध्यम से राज्य के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का नवनिर्माण, पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार किया जा रहा है। CM धामी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड वेडिंग डेस्टिनेशन, एडवेंचर टूरिज्म और फिल्म शूटिंग के लिए देश-दुनिया में एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है। विंटर टूरिज्म और ‘वेड इन उत्तराखण्ड’ जैसे अभियानों से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि-बागवानी, सुगंधित पौधों और फूलों की खेती, स्थानीय मसालों तथा होम-स्टे को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होम-स्टे क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है और आज पर्यटक सबसे अधिक प्राथमिकता होम-स्टे को दे रहे हैं, जिससे वे हमारी संस्कृति और खान-पान से सीधे जुड़ रहे हैं।

CM धामी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को निरंतर वित्तीय सहायता दी जा रही है। यह गर्व का विषय है कि अब तक राज्य में 1 लाख 68 हजार बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। ‘एक जनपद-दो उत्पाद’ योजना और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के माध्यम से पहाड़ के उत्पादों और हुनर को वैश्विक पहचान दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की बहनों द्वारा बनाए गए उत्पाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों से भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित पहाड़ी व्यंजनों और लोक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ने कठिन चुनौतियों के बावजूद संभावनाओं के पथ पर उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य गठन के समय की तुलना में आज उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था 26 गुना बढ़ चुकी है। प्रति व्यक्ति आय 2,74,064 रुपये तक पहुंच चुकी है। बजट 4,000 करोड़ रुपये से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ा सुधार हुआ है और राज्य में 10 सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। मातृ मृत्यु दर में 12 प्रतिशत की कमी आई है।

Read Also: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती समारोह, बतौर मुख्य अतिथि CM सैनी ने की शिरकत

CM धामी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में उत्तराखण्ड को देश में पहला स्थान मिला है। युवाओं को रोजगार देने में भी राज्य अग्रणी बना है। हाल ही में हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ में उत्तराखण्ड को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” पुरस्कार मिला है। नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखण्ड ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘अचीवर्स’ श्रेणी तथा स्टार्ट-अप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ श्रेणी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून, दंगा विरोधी कानून, नकल विरोधी कानून और सख्त भू-कानून लागू किए हैं। देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) देवभूमि उत्तराखण्ड में लागू की गई, जिसकी पहली वर्षगांठ 27 जनवरी 2026 को पूरी हुई। भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 21वीं सदी का नया उत्तराखण्ड है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे उत्तराखण्ड का दशक बताया है और सरकार इस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के अंत में CM धामी ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं तथा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनोज भंडारी, मुख्य आयोजक अनिल सिंह पानू, बलवंत भंडारी, ललित जोशी, त्रिलोक कन्याल, रामनिवास यादव, सेवानिवृत्त डीजीपी छत्तीसगढ़ जगजीवन कन्याल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौरभ जोशी, ‘रॉ हिटमैन’ के नाम से प्रसिद्ध लकी बिष्ट, लखनऊ उत्तराखण्ड महापरिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *