नई दिल्ली: अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों 5G मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आपको बता दें, आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूही चावला की याचिका खारिज कर दी है।
HC ने याचिका ख़ारिज करते हुए कहा कि जूही चावला ने 5जी तकनीक वाली याचिका बेवजह लगाई, जबकि कोर्ट आने से पहले वो इसको लेकर सरकार को लिख सकती थीं।
बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका कर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने इस वजह से याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।
दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस याचिका को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह सुनवाई के दौरान बाधा डालने वाले शख्स की पहचान करें और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
कोर्ट ने इसके साथ ही जूही चावला के वकील को यह भी निर्देश दिया है कि वह इस मामले में नियमों के साथ से जो कोर्ट फीस बनती है वह भी कोर्ट में जमा करें, क्योंकि मुकदमा दायर करते हुए जो कोर्ट फीस जमा की गई थी वह नियमों के हिसाब से काफी कम थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
