सिरसा(सतनाम सिंह): पिछले एक महीने से कॉलोनी मेंं पेयजल की किल्लत बनी हुई है। मोहल्लावासियोंं ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियोंं से शिकायत भी की। मोहल्ले मेंं यह परेशानी पहले लगे ट्यूबवेल के खराब होने से बनी है।
प्रशासन द्वारा अब नया टïयूबवैल भी लगवाया जा रहा है, इसमेंं लगने वाला पाइप साइज मेंं छोटा है जिससे मोहल्ल्लावासियोंं में रोष है।
लोगोंं का कहना है कि पहले वाले ट्यूबवेल से क्षेत्र मेंं पूरी आपूर्ति नहींं हो पाती है। मोहल्ल्लावासी गर्मी के सीजन मेंं पेयजल किल्लत से जूझते थे।
Also Read ढाबों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
अब नया ट्यूबवेल जो लगाया जा रहा है इसमेंं पाईप छोटी है और मोटर भी कम क्षमता की है। पानी 250 फुट नीचा है। बड़ी पाइप व मोटर लगाने की मांग को लेकर प्रशासन को शिकायत भी दी गई पर कोई सुनवाई नहीं है।
लोगों की मांग है कि प्रशासन समस्या का उचित समाधान करवाए। मोहल्लावासी रिछपाल सिंह रंधावा व मान सिंह ने मीडिया को बताया कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहींं होने से लोगोंं मेंं रोष है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
