टोक्यो ओलंपिक के बाद विवादों में घिरी भारत की नंबर वन महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा उतर आए हैं। हुड्डा के मुताबिक भारतीय कुश्ती संघ की फोगाट के खिलाफ कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। विनेश पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें भारतीय कुश्ती संघ ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक थीं, लेकिन विनेश को क्वार्टर फाइनल मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट पर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाए और उनके किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी।
Read Also न्यूजीलैंड के चौथे कोच बने पूर्व तेज गेंदबाज Shane Bond
इससे पहले विनेश फोगाट को नीरज चोपड़ा का भी समर्थन मिला था। भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि वह विनेश फोगाट का साथ देंगे। नीरज चोपड़ा ने कहा, कि हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के मकसद से फील्ड पर उतरता है। विनेश फोगाट भारत की बेस्ट एथलीटों में से एक हैं जिन्होंने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। हम सभी को आप पर गर्व है और आपके करियर के अगले चरण में आपका समर्थन करते रहेंगे। विनेश फोगाट ने हाल ही में ब्लॉग लिखकर अपना दर्द बयां किया है। विनेश फोगाट ने अपने ब्लॉग में ही बताया था कि बार–बार कोविड-19 से जूझने की वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान हो गई थीं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ से मिले नोटिस के जवाब में माफी भी मांग ली है। विनेश फोगाट को हालांकि माफी मांगने के बावजूद अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक विनेश फोगाट का निलंबन अभी वापस लिए जाने की कोई संभावना नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
