रोहतक के ऑक्सीजन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग युवती के साथ हॉस्पिटल स्टाफ पर गलत जगह टच करने को लेकर देर रात हॉस्पिटल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। नाबालिग युवती की माँ ने स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने और छेड़खानी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, देर रात पुलिस हॉस्पिटल पहुची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नाबालिग युवती को बुखार के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
Read Also राशन वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई- CM खट्टर
जानकारी के मुताबिक युवती ने अपनी माँ को छेड़खानी की सूचना दी, युवती की माँ ने पुलिस को सूचना दी, वहीं देर रात पीड़ित युवती मीडिया के सामने आई और न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित ने कहा कि उसे हॉस्पिटल स्टाफ जानबूझकर गलत जगह टच किया है।
पीड़ित युवती ने कहा कि उसे बुखार था और बुखार के चलते उसे ऑक्सीजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन हॉस्पिटल के ही एक स्टाफ ने जांच के बहाने गलत जगह टच किया। युवती की मां ने बताया कि मैं बेटी को हॉस्पिटल में छोड़कर किसी काम से घर गई थी लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने मेरी बेटी के साथ छेड़खानी की है जिसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए। वहीं देर रात पहुंची पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी सुशीला ने बताया कि आसपास के मरीजों से भी पूछताछ की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

