दिल्ली में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को सीड मनी देकर युवा उद्यमी बनाने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। दिल्ली सचिवालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐसे ही युवा उद्यमियों को मीडिया से मुखातिब कराया। मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इसी महीने से दिल्ली के सभी स्कूलों में सीड मनी प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इन्हें बिजनेस ब्लास्टर का नाम दिया है। सीड मनी प्रोजेक्ट के तौर पर पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर स्कूल के 41 बच्चों को इसमें शामिल किया। छात्रों ने 9 टीम बनाई और अलग–अलग क्षेत्र में हज़ार रुपये के अपने सीड मनी से उद्यम को आगे बढ़ाया। खास बात ये की जनवरी में शुरू हुए सभी 9 प्रोजेक्ट प्रॉफिट में हैं। डिप्टी सीएम ने इसे सफल प्रयोग बताया और दिल्ली के सभी स्कूलों में इसी महीने से सीड मनी प्रोजेक्ट लागू करने की घोषणा की।
Read Also बीजेपी ने राहुल गांधी पर भ्रहम की राजनीति करने का आरोप लगाया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार का मकसद पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनाना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों के अच्छे बिल्डिंग बना दिए शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग दिला दी, पर असल मकसद तभी पूरा होगा जब छात्र अपने दम पर खड़ा होना नहीं सीखेंगे।
मौके पर छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए। बताया कि किस तरह उन्होंने आम जन जीवन की जरूरतों को ध्यान में रखकर बिजनेस के बारे में सोचा। एक स्कूल में प्रयोग के बाद अब चुनौती दिल्ली के सभी स्कूलों में इसे लागू करने की भी है। इस बीच सरकार ने जल्द ही ऐसे छात्रों के लिए स्टार्टअप योजना शुरू करने की भी घोषणा की है जिससे ना सिर्फ युवा उद्यमियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा बल्कि दिल्ली और देश के विकास में वह भूमिका निभाने के लायक भी बनेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
