फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। फतेहाबाद में अब तक डेंगू के 10 मामले सामने आ चुके हैं।
डेंगू के मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं। जिले के सीएमओ वीरेश भूषण ने बताया कि जिले में डेंगू के अब तक 10 केस स्वास्थ्य विभाग के सामने आए हैं, जिनमें 6 मामले एक ही महीने में आए हैं।
डेंगू पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, मगर लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी।
क्योंकि डेंगू का लारवा साफ पानी में पनपता है औैर इलाके में अभी बरसात का दौर चल रहा है, ऐसे में चिंता बढ़ना जाहिर सी बात है।
उन्होंने बरसात के सीजन में फैलने वाली बीमारियों खासकर डेंगू, मलेरिया को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है।
सिविल सर्जन ने जिले की जनता से अपील है कि अपने आसपास जहां भी साफ पानी ठहरा हो उसे निकालने का प्रबंध करें। घर में ऐसी कोई जगह ना छोड़े जहां साफ पानी का ठहराव हो।
उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें इस काम में लगी हुई हैं, जहां भी पानी का जमाव दिखता है वहां चेकिंग की जाती है, अगर उसमें डेंगू का लारवा मिलता है तो उसे वहीं नष्ट कर दिया जाता है, और इसके साथ ही ऐसी जगह जहां दवा नहीं डाली जा सकती है वहां गम्बूजिया मछली डाली जाती है।
यह मछली मच्छर के लारवा और अंडों को खाकर नष्ट करने में मदद करती है। डॉ. वीरेश भूषण ने कहा कि लोग जितना सावधानी बरतेंगे उतना ही इन बीमारियों का फैलने का खतरा कम होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

