करनाल(विकास महला): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल को मनोहर सौगात दी और करोड़ों रुपए के शिलान्यास और उद्घाटन किए, नए नगर निगम भवन का उद्घाटन भी सीएम ने किया और इस कार्यक्रम में शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने भी आना था वो किस कारण नहीं आए इस बात की जानकारी नहीं है।
हरियाणा के सीएम जब भी करनाल आते हैं तो सौगातों की झड़ी लगा देते हैं, आज भी करनाल को कई सौगात उनकी तरफ से दी गई, नगर निगम के भवन का किया उद्घाटन, जिस पर करीब 16 करोड़ की लागत आई है, इस भवन की मांग काफी समय से थी, अब ये सेक्टर 12 में बना है, जिससे आम जनता को काफी फायदा होगा क्योंकि साथ में ही कोर्ट, तहसील, ज़िला सचिवालय है, लोगों को एक साथ कई काम होते हैं, इसलिए आम जनता का समय बचेगा।
READ ALSO राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता-अजय चोटाला
दो गांवों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास भी सीएम ने किया, जिससे बच्चों को काफी फायदा होगा, हांसी चौक से नमस्ते चौक तक सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया , कई पार्कों में ओपन एयर जिम का उद्घाटन , इंटिग्रेटिक कमांड कन्ट्रोल सेन्टर का उद्घाटन किया, यहां पर पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल होगा, जिससे अपराध को कम करने में प्रशासन को काफी मदद मिलेगी, ऑक्सीजन प्लांट नागरिक अस्पताल नीलोखेड़ी का उद्घाटन और दूसरा प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरौंडा का उद्घाटन भी किया।
करीब 190 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम ने करनाल में उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
