भिवानी(प्रदीप साहू): सीएम फ्लाइंग ने यूरिया खाद की ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों यूरिया के कट्टों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी जिला के ईशरवाल गांव में कमाली ब्रदर्स नाम की फर्म यूरिया के बैग ब्लैक में बेच रही है। मार्केट में जो बैग 268 रूपए में उपलब्ध है, उन बैगों की ऐवज में 330 रूपए वसूले जा रहे हैं।
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर छापेमारी की, जिसमें यूरिया के कट्टों में दलाली करने वाले संजय नाम के बिचौलिए को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस मामले पर सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद ढ़ांडा व कृषि उपमंडल अधिकारी डॉ. सत्यवीर शर्मा ने बताया कि कृषि मंत्री व राज्य सरकार के निर्देशों पर किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के उद्देश्य में कुछ असामाजिक तत्व ब्लैकमेलिंग का रास्ता अपना रहे है, जिसके बाद दो किसान सुरेंद्र व सुनील को सीएम फ्लाइंग ने ईशरवाल में पैसे देकर ब्लैक में मिल रहे यूरिया के बैग को खरीदने के लिए भेजा।
इसी बीच जब कट्टों को गाड़ी में डाला जा रहा था तो सीएम फ्लाइंग ने रंगे हाथों सामान की बरामदगी की तथा इस मामले की दलाली में संलिप्त संजय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
इनके खिलाफ कृषि एक्ट-1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा धारा 420 व ईसी एक्ट-4, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि फर्म का मालिक वहां रखे 410 कट्टों का स्टॉक रजिस्टर के रिकॉर्ड से भी मिलान करवा पाने में असफल रहा। इस बरामदगी के बाद उन्हे उम्मीद है कि इस क्षेत्र में खाद की ब्लैकमेलिंग पर अंकुश लगेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

