चंडीगढ़ (रिपोर्ट- अनिल कुमार): कोरोना काल में तकरीबन पिछले 7 महीनों से बाधित सभी सेवाएं जहां एक तरफ शुरू हो रही हैं। वहीं हरियाणा रोडवेज को पांच राज्यों के लिए अपनी सेवाओं को शुरू करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखड और जम्मू एंड कश्मीर से सेवाओं को शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली के परिवहन मंत्री से कई बार इस सिलसिले में बातचीत की है लेकिन फिलहाल उन्होंने अनुमति नहीं दी है । उन्होंने बताया कि पहाड़ी राज्य एवं दिल्ली का तर्क है कि बाहर से कोरोना संक्रमण उनके राज्यों में नही आये।
वहीं उन्होंने बताया कि हरियाणा में बिना परमिट के चल रही प्राइवेट बसों , स्कूल बसों पर परिवहन विभाग नकेल कसेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी टोल प्लाजाओ पर रोडवेजस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जायेगी जो इन बसों का चालान काटेंगे एवं इनमे बैठी सवारियों को भी रोडवेजस की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जायेगा।
Also Read- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना से संक्रमित
मूलचंद शर्मा ने हरियाणा में किसान कानूनों के मसले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल हरियाणा आये है तो उनका स्वागत है लेकिन वे कोविड 19 नोर्म्स का ख्याल रखें।
दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग संबंधी योगेंद्र यादव के बयान पर मूल चंद शर्मा ने कहा कि चौधरी देवी लाल के प्रपौत्र होने के नाते दुष्यंत किसानो के दर्द अच्छे से समझते हैं। उन्हें पता है कि यह कानून किसान हितैषी है इस लिये वह इस्तीफा क्यों दें ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
