चरखी दादरी(प्रदीप साहु): हरियाणा के दादरी शहर में ठेकेदारों ने रोष स्वरुप अपने शराब के ठेका पर ताले लगा दिए। पूरे शहर में ठेके बंद हैं। इनके ठेकेदार ठेकों की चाबी सौंपने के भिवानी रवाना हुए हैं। रोष शराब की अवैध बिक्री और कम रेट पर शराब बेचे जाने पर है।
चरखी दादरी जिला के मुख्यालय दादरी में शराब ठेकेदारों ने सुबह ठेकों के शटर गिरा कर ताले जड़ दिए। ठेकेदार जय सिंह सांगवान के नेतृत्व में आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में धड़लले से अवैध शराब बिक रही है। यह शराब सस्ते में बेची जा रही है।
ठेकेदार जय सिंह सांगवान ने कहा कि कुछ ठेकेदार भी सरकारी रेट से कम में शराब बेच कर माहौल खराब किया हुआ है। शराब की अवैध बिक्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है।
दादरी में शराब के सारे ठेके बंद होने से शराब पीने वालों को दिक्कत हो रही है। लाेग ठेकों पर आकर ताले लगे देखकर अचंभित हैं। क्योंकि, सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर 24 घंटे खुले रहने वाले ठेके आज बंद क्यों हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
