उत्तर प्रदेश के चुनाव में दिन-प्रतिदिन नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में हर रोज या तो कोई नया राजनीतिक चहरा मैदान में उतर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियों के गठबंधन भी बनते दिखाई दे रहे हैं।
इस चुनावी हलचल के बीच एक दिलचस्प ख़बर सामने आ रही है कि भारत के सबसे लंबे शख्स धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उनकी लंबाई 8 फीट 2 इंच है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र प्रताप का अपनी पार्टी में स्वागत किया। धर्मेंद्र प्रताप ने शनिवार को सपा पार्टी में शामिल होते हुए बताया कि उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों पर पूरा भरोसा है।
धर्मेंद्र प्रताप के जीवन की अगर बात करें तो वह 46 वर्ष के है। उनकी लंबाई 8 फीट 2 इंच है और वह विश्व के सबसे लंबे शख्स से सिर्फ 11सेमी ही छोटे हैं। उनकी इस लंबाई से उन्हें लोकप्रियता तो मिलती है लेकिन उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। जैसे उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती है, नौकरियां नही मिल पाती है और उनके उचे कद के चलते अबतक उनकी शादी भी नही हो पाई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
