चरखी दादरी(प्रदीप साहू): पिछले करीब दो माह से हड़ताल पर चल रही आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स द्वारा डिप्टी सीएम के दादरी आगमन के दौरान घेराव करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही साफ किया कि दूूसरे विभागों के साथ मिलकर डिप्टी सीएम के रास्ते को भी रोका जाएगा। प्रधान सुनीता रामबास की अगुवाई में उन्होंने दादरी के लघु परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया।
लघु परिसर में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स द्वारा हड़ताल के 56वें दिन धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समझौता होने व घोषणा के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार उनकी हड़ताल को खत्म करवाने के लिए कभी दबाव बनाती है तो कभी बर्खास्त करने के नोटिस जारी करती है। इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी।
प्रदर्शन के दौरान निर्णय लिया कि डिप्टी सीएम के 7 फरवरी को दादरी आगमन पर घेराव किया जाएगा। प्रधान सुनीता रामबास ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए हड़ताल समाप्त करने का असफल प्रयास कर रही है। सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सात फरवरी को दादरी आगमन के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का घेराव किया जाएगा और इस दौरान दूसरे विभागों के कर्मचारियों को साथ लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
