Bigg Boss News: मुंबई में फिल्मसिटी में बिग बॉस के सेट पर शुक्रवार को कियारा आडवाणी और राम चरण साथ में नजर आए।पॉपुलर रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। ये शो अपने नाटकीय उतार-चढ़ाव से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।कियारा आडवाणी वाइट कलर की डिजाइनर ड्रेस और हील्स में नजर आईं। वहीं, राम चरण ने ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट और पैंट के साथ ब्लू जैकेट कैरी की।कियारा और राम चरण फिल्म “गेम चेंजर” में एक साथ नजर आने वाले हैं।इस फिल्म में अंजलि, एस. जे. सूर्या, श्रीकांत और जयराम जैसे कलाकार हैं।
बिग बॉस के सेट पर नजर आए कियारा आडवाणी और राम चरण, सादगी से जीता फैंस का दिल


- Ajay Pal,
- Jan 3rd, 2025
- (9:10 pm)