राहुल सहजवानी: रादौर क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने यमुना नहर के साथ-साथ डिच ड्रेन बनाई गई थी, ताकि यमुनानगर शहर व फैक्ट्रियों का गंदा व केमिकल युक्त पानी इसमें छोड़ा जा सके। दरअसल, इस ड्रेन के साथ खेती करने वाले किसानों का आरोप है की ड्रेन में लगातार गंदा पानी बहने से यह भूमि के जलस्तर को भी प्रभावित कर रहा है, जिस कारण उनके ट्युबवेल भी गंदा व केमिकल युक्त पानी देने लगे है, जिसका असर फसल के साथ साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। ऐसे में किसानों ने प्रशासन से ड्रेन में गंदे पानी को साफ़ कर छोड़ने की मांग की है।
Also Read महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर निर्मल कुमार ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि इस ड्रेन की क्षमता 60 क्यूसेक की है, इसके लिए 45 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट रादौर रोड पर जलापूर्ति विभाग द्वारा लगाया गया है। लेकिन करीब दो वर्ष पहले जल शक्ति मंत्रालय ने भी ये मुद्दा उठाया था की ट्रीटमेंट प्लांट लग जाने के बाद भी इसमें साफ पानी क्यों नहीं छोड़ा जा रहा। जिसके बाद जांच की गई, तो पाया गया की अभी भी शहर का 66 एमएलडी पानी बिना साफ़ किये ही इस ड्रेन में जा रहा है। जिसके लिए यमुनानगर में एक और 66 एमएलडी का एक और ट्रीटमेंट प्लांट जल्द लगाया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने भी हरी झंडी दे दी है। इ
आपको बता दें, नहरों में गंदा पानी छोड़ने के न्यायालय के आदेशों के बाद कई वर्ष पहले इस डिच ड्रेन का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया गया था, ताकि नहर के पानी को गंदा होने से बचाया जा सके। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान कर क्षेत्रीय किसानों को राहत देता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
