दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया है। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अरविंद केजरीवाल पर दिए आपत्तिजनक बयान पर जमकर हंगामा हुआ है। आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने भाजपा से अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की। वही 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर फिर से सदन में हंगामा होने पर बीजेपी के विधायक अनिल बाजपेयी, अजय महावर और जितेन्द्र महाजन सदन में बेंच पर खड़े होने के चलते स्पीकर ने सदन से निष्कासित कर दिया और सदन की कार्यवाही फिर से 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में भारी हंगामे के बीच निंदा प्रस्ताव की भी पारित किया गया।
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आदेश गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का विरोध भी किया, सदन में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यदि बीजेपी के अध्यक्ष ने सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है तो मैं सदन में माफी मांगता हूं। लेकिन सदन चाहे तो उनके बयान को यहां सुन ले, आदेश गुप्ता ने ऐसा बयान नही दिया है। किसी कार्यकर्ता ने कहा है तो मैं उसकी निंदा करता हूं। वही सदन में नेता प्रतिपक्ष ने कश्मीरी पंडितों के टिप्पणी करने के मामले में सीएम से माफी मांगने की मांग की। और कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की भी माग की। साथ ही नेता प्रतिपक्ष की माग पर विधानसभा स्पीकर रामनिवास ने बीजेपी के तीनों नेताओं के निष्कासन को भी वापस लिया।
Read Also मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द कश्मीर फाइल्स पर सदन में बोलते हुए कहा की कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द देश समझे लेकिन वह यह नहीं चाहते कि उनके दर्द को 200 करोड में बेचा जाए। बीजेपी को सिर्फ द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चिंता है कश्मीरी पंडितो की नहीं है। कश्मीर पंडितों पर फ़िल्म बनी यह अच्छी बात है बजट से फ्री होकर मैं खुद जाकर वो फ़िल्म देखूंगा. मैं कश्मीर गया हूं. उनका दर्द देखा है। 8 साल से केंद्र में BJP की सरकार है, फिर भी कश्मीरी पंडितों को विस्थापित होकर क्यों रहना पड़ रहा है.
बहरहाल सदन में बजट पर चर्चा होने से पहले विधानसभा में आप और बीजेपी के विधायक के बीच एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और आदेश गुप्ता के बयान पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया वही सदन में द कश्मीर फाइल्स के मुद्दे पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने आरोप लगाए की बीजेपी को फिल्म की चिंता है कश्मीरी पंडितो की नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
