गोहाना(सुनील जिंदल): केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा गोहाना के गांव कथूरा में किसान-वैज्ञानिक निति निर्धारक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्मर फस्र्ट परियोजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को उप-सतही जल निकास तकनीक के जरिए लवणीय भूमि सुधार बारे जानकारी दी गई। परियोजना के गांव कथूरा में लवणीय भूमि सुधारीकरण की शुरूआत की गई है। मुख्यातिथि डॉ. रणधीर सिंह, सहायक महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली रहे। इस दौरान मुख्यातिथि डॉ. रणधीर सिंह व डॉ पीसी शर्मा निर्देश अनुसन्धान केंद्र करनाल ने बताया कि सरकार द्वारा लवणीय भूमि सुधार के लिए सामूहिक स्तर पर फार्मर फस्र्ट परियोजना शुरू की गई है। परियोजना को सफल बनाने किसान अपना सहयोग दें। लवणीय भूमि सुधार के लिए यह एक कारगर परियोजना है। इसका लाभ लेने के लिए किसान 4 अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी लवणीय भूमि का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं। गांव कथूरा में योजना के तहत लवणीय भूमि सुधार की शुरूआत की गई है। योजना के तहत 529 हेक्टेयर लवणीय भूमि का सुधाारीकरण होगा जिसमें 289 हेक्टेयर भूमि का सुधारीकरण किया जा चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

