प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों को समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा। अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक तालाब खुदवाने को भी कहा।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय पक्ष पखवाड़ा 7 से 20 अप्रैल तक चलेगा। इसके अंतर्गत बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सांसदों को PM ने आह्वान किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर आप सभी खुद को अपने क्षेत्र में सेवा में लगाएं। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों के बीच जाकर उनके साथ संवाद करें । पीएम ने कहा कि सांसदों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने को भी कहा।
Read Also दिल्ली जल बोर्ड ईद तक कर्मचारियों को देगी शॉर्ट लीव
देश में बढ़ रहे जल संकट को देखते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत 75 तालाबों का निर्माण करने को भी कहा। नई दिल्ली के अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हुई संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी देश भर में सामाजिक समरसता पखवाड़ा अभियान चलाने जा रही है। बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पार्टी 7 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों पर विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अभियान चलाएगी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह की बैठक में प्रधानमंत्री ने जो दिशा-निर्देश दिए उसके अनुसार इस पखवाड़े का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि तालाब अभियान को लेकर प्रधानमंत्री ने सांसदों से विशेष आह्वान किया है। बीजेपी द्वारा चलाए जाने वाले विशेष अभियान की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी सांसदों को तालाब स्वच्छता, आयुष्मान भारत, जनऔषधि, प्रधानमंत्री आवास, हर घर जल, आंगनबाड़ी कार्यक्रम, अंबेडकर जयंती, ज्योतिबा फुले जयंती, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, स्कूल के बच्चों को टीका लेने के लिए प्रेरित करना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत पीडीएस सेंटर का दौरा करना, जनजातीय दिवस, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ, आर्थिक समावेशी योजना, किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं, पोषण अभियान, आजादी के गुमनाम नायकों को सम्मान देने जैसे कार्यक्रम को करना और उसमें शामिल होने वाले लोगों के साथ संवाद करने को कहा गया है।
6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह 10 बजे देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी सांसद संसद भवन परिसर में मौजूद रहेंगे। देश भर के पार्टी कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री के संबोधन से वर्चुअली जुड़ेंगे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कई सांसद और केंद्रीय मंत्री पार्टी के चुनाव चिन्ह वाली भगवा टोपी पहन कर पहुंचे थे। चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद 11 मार्च को अहमदाबाद के रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही भगवा टोपी पहनी थी। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में पार्टी सांसदों का आंकड़ा पहली बार 100 के पार पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
